PM Modi US visit : PM मोदी ने बाइडन दंपती को दिया ये खास उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को बेहद ही खास उपहार दिया हैं।
![]() |
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का आज दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी बुधवार (10 जून) को व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया। व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी ने जो बाइडेन को एक खास तोहफा दिया। लकड़ी के बॉक्स दिया गया उपहार हिन्दू परंपरा के अनुसार 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो' है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा दोनों देशों के लिए बेहद खास बताई जा रही है। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया, जिसे जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है। इसपर मैसूर से प्राप्त चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं।
पीएम मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दिए गए बॉक्स में दस दान राशि हैं। गौदान (गाय का दान) के लिए गाय के स्थान पर पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा एक नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है।
भूदान (भूमि का दान) के लिए भूमि के स्थान पर मैसूर, कर्नाटक से प्राप्त चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा दिया गया है।
तिलदान (तिल के बीज का दान) के लिए तमिलनाडु से लाए गए तिल या सफेद तिल के बीज चढ़ाए गए हैं।
राजस्थान में हस्तनिर्मित, यह 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान) के रूप में पेश किया है।
बॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति है। मूर्ति को कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है।
बॉक्स में एक दीया (तेल का दीपक) भी है। इस चांदी के दीये को भी कोलकाता में पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के परिवार के कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन को प्रयोगशाला में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया।
जो बाइडेन को पीएम मोदी की तरफ से जो बॉक्स दिया गया वो हिन्दू परंपरा के अनुसार 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो' नाम का उपहार है। बता दें कि हिन्दू मान्यता के मुताबिक ये उपहार आमतौर पर उसे दिया जाता है, जो एक हजार पूर्णिमा के चंद्रमा को देख चुका हो। इसके अलावा ये उस व्यक्ति को भी दिया जा सकता है, जो 80 वर्ष और 8 महीने की उम्र पूरी कर चुका हो।
हिंदू मान्यता के अनुसार सहस्त्र पूर्ण चंद्रोदयन के मौके पर दस अलग-अलग तरह की वस्तुओं को दान करने की परंपरा है। इसमें गौदान, भूदान, तिलदान, हिरण्यादान (सोने), अजयदान (घी), धान्यदान (फसल), वस्त्रदान (कपड़े), गुड़दान, रौप्यदान (चांदी) और लवणदान (नमक) दान किया जाता है।
व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन की तरफ से भी पीएम मोदी को कई उपहार दिए गए हैं।
पीएम मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के दूसरे दिन व्हाइट हाउस पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया।
| Tweet![]() |