CBSE Class 10th Result 2023: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.12 फीसदी छात्र पास, लड़कियां फिर आगे

Last Updated 12 May 2023 01:55:58 PM IST

सीबीएसई(CBSE) बोर्ड ने 12 मई को दसवीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।


गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा, देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में 21 लाख 65 हजार 805 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 20 लाख 16 हजार 779 छात्र पास हुए हैं। इनमें से 2 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

दसवीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों में से 94.25 प्रतिशत लड़कियां हैं। लड़कियों से लगभग 2 प्रतिशत कम 92.27 फीसदी लड़के दसवीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं यदि ट्रांसजेंडर छात्रों की बात की जाए तो 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र 10वीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन देश भर में अव्वल रहा है। त्रिवेंद्रम रीजन के 99.91 प्रतिशत छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर 99.18 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु है। तीसरे स्थान पर 99.14 पास प्रतिशत के साथ चेन्नई है।

इससे पहले 12 मई को ही सीबीएसई ने 12वीं का बोर्ड रिज्लट भी जारी किया। पूरे देश के औसत पास प्रतिशत की बात की जाए तो सीबीएसई ने बताया कि इस वर्ष 12वीं बोर्ड में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं बोर्ड में भी त्रिवेंद्रम रीजन देश भर में अव्वल रहा है। गौरतलब है कि देश भर में 16 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के लिए अपना पंजीकरण करवाया था।

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 1,95,799 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। यानी करीब 9 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जो कि 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं करीब 2 प्रतिशत यानी कि 44,297 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

वहीं चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड की श्रेणी में आने वाले 278 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं इसी श्रेणी से आने वाले 58 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इस श्रेणी में कुल 7154 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें से 6627 यानी कि 92.63 परसेंट छात्र दसवीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं।

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 1 लाख 34 हजार 774 छात्रों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा पास की है। 10वीं व 12वीं कक्षा के रिजल्ट से पहले ही सीबीएसई छह अंकों का डिजीलॉकर सिक्योरिटी पिन जारी कर चुका है। इसके माध्यम से डिजीलॉकर से छात्र अपनी मार्क्‍सशीट (अंकतालिका) व माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। सीबीएसई ने संबंधित सभी स्कूलों को एक सकुर्लर जारी कर डिजीलॉकर के लिए सिक्योरिटी पिन जारी किया था।

सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र डिजीलॉकर पर अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड का कहना है कि पिन के माध्यम से किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की गुजांइश नहीं रहेगी। दरअसल पिछले वर्ष से सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों के महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए डिजीलॉकर के लिए छह अंकों के सिक्योरिटी पिन की व्यवस्था को शुरू किया है।

 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment