नोएडा के उद्यमी और समाजसेवी डॉ. पीयूष द्विवेदी ने बढ़ाया भारत का मान, मिला 'गेम चेंजर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स (London's House of Lords) में नोएडा (NOIDA) के उद्यमी और स्थायी विकास और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाने वाले समाजसेवी डॉ. पीयूष द्विवेदी (Dr. Piyush Dwivedi) को “गेम चेंजर ऑफ द ईयर” अवार्ड (Game Changer of the Year Award) से सम्मानित किया गया है।
![]() नोएडा के उद्यमी और समाजसेवी डॉ. पीयूष द्विवेदी को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में मिनिस्टर फॉर लंदन एंड पार्लियामेंटरी अंडर सेक्रेटरी पॉल स्कली और कार्शल्टन और वालिंगटन के सांसद एलियट कोलबर्न द्वारा दिया गया। |
उनके उत्कृष्ट कामों के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।
डा. पीयूष (Dr. Piyush) को लंदन इंटरनेशनल सम्मेलन और पुरस्कार 2023 (London International Conference & Awards 20230 में यह अवार्ड लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में मिनिस्टर फॉर लंदन एंड पार्लियामेंटरी अंडर सेक्रेटरी पॉल स्कली (Minister for London and Parliamentary Under-Secretary Paul Scully0 और कार्शल्टन (Carshalton) और वालिंगटन (Wallington) के सांसद एलियट कोलबर्न (Eliot Colburn) द्वारा दिया गया।
बता दें कि डॉ पीयूष, नोएडा में आधारित कंपनी नेक्सजेन एनर्जी लिमिटेड (NEXGEN ENERGIA LTD) के संस्थापक तथा अध्यक्ष भी हैं, जो भारत और विदेश में स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए काम करने के प्रति समर्पित है।
डॉ पीयूष ने अपनी टीम और सहयोगियों को समर्पित करते हुए इस सम्मान के लिए अपना कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि भारत में स्थायी विकास और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपने संगठन और सहयोगियों के साथ जमकर मेहनत की है। साथ ही भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए सामूहिक कार्य की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने दर्शकों से आग्रह किया कि वे भविष्य के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने में हाथ मिलाएं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि लंदन इंटरनेशनल सम्मेलन एवं पुरस्कार एक सालाना आयोजन है जो एक स्थायी और न्यायसंगत दुनिया के निर्माण में व्यक्तियों और संगठनों के योगदान को मान्यता प्रदान करता है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में व्यापक क्षेत्रों से नेताओं को जोड़ा जाता है, जिसमें व्यापार, राजनीति और सिविल सोसाइटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के नेता शामिल होते हैं और एक स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए उनके अनुभव और विचारों को साझा करते हैं।
| Tweet![]() |