21 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए बैठक का आयोजन

Last Updated 05 May 2023 10:21:30 AM IST

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में 4 मई 2023 को बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण मामलों  को अधिक से अधिक से चिन्हित करने तथा चिन्हित मामलों में पक्षकारों को नोटिस आदि भिजवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने-अपने बैंक शाखाओं पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में श्रीमती ऋचा उपाध्याय, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विधुर भल्ला, जिला अग्रणी प्रबंधक, प्रीतु श्रीवास्तव, यूको बैंक, शशि प्रकाश, सेट्रल बैंक, प्रदीप कुमार, यूनियन बैंक आफ इंडिया, अतुल कुमार, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, भूपेन्द्र सिंह रावा, बैंक आफ महाराष्ट्रा, दीप्तिमान वाजपेयी, बैंक आफ इंडिया, योगेन्द्र कुमार, भारतीय स्टेट बैंक, शिचेन्द्र कुमार कैंन, पंजाब नेशनल बैंक, अभिषेक सिंह, इंडियन बैंक व अन्य उपस्थित हुए।

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment