पुंछ हमले में आतंकियों को पनाह देने वाला हिरासत में

Last Updated 27 Apr 2023 09:22:51 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को शरण देने वाले स्थानीय व्यक्ति का पता लगा लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है।


आतंकवादियों की तलाश के दौरान सुरक्षा बलों ने निसार अहमद नाम के एक स्थानीय व्यक्ति का पता लगाया और हिरासत में लिया। उसने 20 अप्रैल को हमले को अंजाम देने से पहले दो महीने से अधिक समय तक आतंकवादियों को शरण दी थी।

आतंकवादियों ने पुंछ जिले के भाटा धुरियान क्षेत्र में घात लगाकर एक वाहन पर हमला किया था। हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे और एक गंभीर रूप से घायल हो गया थ। मारे गए जवानों के हथियार लेकर आतंकी फरार हो गए थे।

जैश-ए-मुहम्मद के एक कम ज्ञात आतंकी संगठन ने खुद को पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट बताते हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।

तलाशी अभियान के दौरान हिरासत में लिए गए 50 लोगों से पूछताछ के बाद आतंकवादी का सुराग मिला।

सूत्रों ने कहा, पूछताछ के बाद, नासिर अहमद ने कबूल किया कि उसने सेना के जवानों पर हमले से पहले दो महीने से अधिक समय तक आतंकवादियों को शरण दी थी।

सेना के उधमपुर मुख्यालय उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को दूसरी बार तलाशी अभियान की प्रगति की समीक्षा की।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment