सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों को हुआ कोरोना
Last Updated 23 Apr 2023 09:18:40 AM IST
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पांच जज भी कोरोना (Corona) से संक्रमित हो गए हैं। इनसे संबंधित मामलों की सुनवाई लटके नहीं, इसके लिए कोर्ट ने उनसे संबंधित बेंचों में बदलाव किए हैं। यह जानकारी विस्त सूत्रों से मिली है।
![]() सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों को हुआ कोरोना |
जो जज संक्रमित हुए हैं, उनमें एक जज समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई कर रही संवैधानिक पीठ से जुड़े हैं।
इस कारण सोमवार को इस मामले की संवैधानिक पीठ सुनवाई नहीं करेगी। इस पीठ में पांच जज हैं और गत बृहस्पतिवार तक संक्रमित जज साहब भी पीठ में सुनवाई के लिए अन्य जजों के साथ बैठे थे। बेंच के शेष जज अपनी सेहत पर नजर रखे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा कोविड से संक्रमित हैं।
जस्टिस सूर्यकांत एक सप्ताह पहले ही ठीक हुए हैं।
| Tweet![]() |