Corona के 12,193 नए मामले, और 42 की मौत

Last Updated 23 Apr 2023 09:06:28 AM IST

भारत (India) में 24 घंटे में Covid-19 के 12,193 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई।


कोरोना के 12,193 नए मामले, और 42 की मौत

संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गई। इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं।

कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गई है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसद दर्ज की गई।

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment