Arunachal Pradesh के गांवों के लिए 2,600 से अधिक 4G Towers को मंजूरी

Last Updated 22 Apr 2023 08:38:21 AM IST

देश के सुदूरवर्ती इलाकों, खासकर अग्रिम इलाकों में अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए सरकार ने 2,675 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 3,721 से अधिक गांवों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 2,605 4जी मोबाइल टावरों (4G Mobile Tower) को मंजूरी दी है।


मोबाइल टावर

ये 254 4जी मोबाइल टावर 22 अप्रैल को संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vashnav) द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे।

टावर अब तक अछूते गांवों में 4G कवरेज प्रदान करेंगे, जिससे 336 गांवों को डिजिटल कनेक्टिविटी (Digital Connectivity) मिलेगी, जिसमें कई क्षेत्र शामिल हैं जो कई दशकों से असंबद्ध रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 70,000 से अधिक ग्राहकों को लाभ होगा और अपेक्षित डेटा उपयोग हर महीने 40 टेरा बाइट को पार कर सकता है।

विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के लिए हाई-स्पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी (High-Speed Network Connectivity) तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment