Jalabhishek of Ram Lalla: 23 अप्रैल को होगा श्री रामलला का भव्य जलाभिषेक, चीन-पाक समेत 156 देशों से पहुंचा जल

Last Updated 19 Apr 2023 10:26:26 AM IST

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर (Shri Ram Mandir) का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है करीब एक साल से भी कम समय में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।


बता दें कि 23 अप्रैल को श्री रामलला का एतिहासिक जलाभिषेक होना है। बताया जा रहा है कि रामलला के जलाभिषेक के लिए भारत की पवित्र नदियों और 156 देशों की नदियों और समुद्रों का जल भारत लाया गया है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस महीने की 23 को तारिख को रामलला का जलाभिषेक करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 156 देशों से जल लाने का काम आज से 3 साल पहले यानि 2020 में ही शुरू कर दिया गया था।

इस खास अवसर पर सीएम योगी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 23 अप्रैल को मनीराम छावनी सभागार में जल कलश की पूजा करेंगे।

विदेशों से लाया गया जल

श्री राम मंदिर के एतिहासिक जलाभिषेक के लिए पाकिस्तान समेत दुनियाभर के 155 देशों से जल लाया गया। इस कड़ी में पड़ोसी देश पाकिस्तान की पवित्र नदियों में से एक रावी नदी का जल भी इसमें शामिल है। इस जल को दुबई के रास्ते दिल्ली लाया गया है। और अब इस जल को अयोध्या लाया जाएगा, जहां रामलला का अभषेक किया जाएगा।

इसके अलावा रूस और यूक्रेन से भी जल लया गया है, जबकि दोनो देशों की जंग के कारण यह कार्य मुश्किल हो गया था, लेकिन प्रभु श्री राम की जन्मभूमि के जलाभिषेक के लिए दोनो देशों ने मदद की और दोनों ही देशों से जल लाया गया।

इनके अलावा सूरीनाम, चीन, यूक्रेन, रूस, कजाकिस्तान, कनाडा और तिब्बत समेत कई अन्य देशों की नदियों का जल भी भगवान रामलला के जलाभिषेक के लिए लाया गया है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment