गडकरी का दावा, 10 साल में अमेरिका जैसी हो जाएगी जम्मू-कश्मीर की सड़कें

Last Updated 11 Apr 2023 09:34:05 AM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि अगले 10 साल में जम्मू-कश्मीर की सड़कें अमेरिका की सड़कों जैसी हो जाएंगी।


नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

गडकरी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए 1,25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रस्तावित की जा रही हैं और अगले दस वर्षों में यूटी का सड़क नेटवर्क अमेरिका के साथ मेल खाएगा।

उन्होंने कहा कि पहलगाम में खानाबल से चांदवारी तक अमरनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दो लेन सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जबकि पंजतरणी से अमरनाथ गुफा मंदिर तक सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुविधाओं के साथ एक सुरंग भी बनाई जाएगी।

घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली मुगल रोड के बारे में गडकरी ने कहा कि सड़क को दो लेन का बनाया जाएगा और पीर की गली में एक सुरंग का निर्माण किया जाएगा ताकि इसे बारहमासी सड़क बनाया जा सके।
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment