Project Tiger की स्वर्ण जयंती पर प्रधानमंत्री 'Big Cats Alliance' का करेंगे शुभारंभ

Last Updated 08 Apr 2023 02:48:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) का शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईबीसीए दुनिया की सात प्रमुख बिग कैट्स - बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'Big Cats Alliance' का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2019 में विश्व नेताओं से इस पहल का आह्वान किया था ताकि एशिया में इन जीवों के अवैध शिकार और व्यापार को रोका जा सके।

देश में 2014 के बाद से इन सातों जीवों की आबादी बढ़ी है। इनमें बाघों की आबादी 33 प्रतिशत बढ़कर 2018 में 2,967 पर पहुंच गई जबकि 2014 में यह 2,226 थी। बाघों की अंतिम गणना 2018 में हुई थी। 2022 की गणना के आधार पर नवीनतम आंकड़े प्रधानमंत्री 9 अप्रैल को जारी करेंगे।

मजबूत संरक्षण प्रबंधन और मजबूत सुरक्षा के परिणामस्वरूप गुजरात में शेरों की आबादी में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 2015 में 523 से बढ़कर 2020 में 674 पर पहुंच गई।

तेंदुओं की आबादी 2014 के 7,910 से 63 प्रतिशत बढ़कर 2018 में 12,852 हो गई।

पिछले साल सरकार नामीबिया से देश में चीते लेकर आई थी। इनमें से एक चीते ने चार शावकों को जन्म दिया, जिससे वे 1952 के बाद से भारतीय धरती पर पैदा होने वाले पहले चीते बन गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment