PM मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने पर BJP का पलटवार, पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए केजरीवाल विरोधी पोस्टर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने पर दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने हमला बोला है।
![]() |
भाजपा ने मंगलवार को अपने कार्यालय के बाहर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री पर दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणी के संदर्भ में पोस्टर लगाए।
पोस्टरों में हिंदी में लिखा गया है कि, डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से नजर हटाना है।
गौरतलब है कि अप्रैल को गुवाहाटी में आप की एक रैली को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने कहा, अगर प्रधानमंत्री मोदी शिक्षित होते, तो उन्होंने नोटबंदी का आह्वान नहीं किया होता, और कृषि कानूनों को भी नहीं लाते जो अंतत: निरस्त कर दिए गए थे।
उन्होंने PM मोदी पर वार करते हुए कहा, किसी ने प्रधानमंत्री को यह सलाह देकर बेवकूफ बनाया कि अगर नोटबंदी होती है,तो भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। इसके अलावा, आतंकवाद भी खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री अगर शिक्षित होते तो नोटबंदी नहीं करते।
पीएम मोदी की डिग्री पर आप के बार बार किए गए सवाल पर कदम उठाते हुए बीजेपी ने आज अपने दिल्ली कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए।
#WATCH | BJP puts posters outside its Delhi office attacking Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal who has been raising questions pertaining to PM Modi's degree. pic.twitter.com/NmVFPyacQC
— ANI (@ANI) April 4, 2023
| Tweet![]() |