राष्ट्रपति, पीएम व लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के कोटा से लोक सभा सांसद एवं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए गौरवशाली विरासत से समृद्ध इस प्रदेश के चौतरफा विकास की कामना की।
![]() राष्ट्रपति, पीएम व लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, राजस्थान दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर राज्य के लोगों को मेरी बधाई। संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान है। ऐसी विशेषताओं के बल पर राज्य के निवासी स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे और देश के विकास में अमूल्य योगदान देंगे, यह मेरा विश्वास है।
राजस्थान दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर राज्य के लोगों को मेरी बधाई। संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान है। ऐसी विशेषताओं के बल पर राज्य के निवासी स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे और देश के विकास में अमूल्य योगदान देंगे, यह मेरा विश्वास है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, राजस्थान दिवस पर राज्य के सभी भाई-बहनों को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं गौरवशाली विरासत से समृद्ध इस प्रदेश के चौतरफा विकास की कामना करता हूं।
राजस्थान दिवस पर राज्य के सभी भाई-बहनों को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं गौरवशाली विरासत से समृद्ध इस प्रदेश के चौतरफा विकास की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2023
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने गृह राज्य के लोगों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं। गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विरासत वाली मरुधरा सर्वधर्म समभाव में भी अग्रणी है। अपनी उद्यमिता से राजस्थानी देश की प्रगति में अहम सहभागी हैं। राजस्थान दिवस पर वंदनीय भूमि को नमन करते हुए यहां के लोगों के कल्याण की प्रार्थना है।
राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं। गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विरासत वाली मरुधरा सर्वधर्म समभाव में भी अग्रणी है। अपनी उद्यमिता से राजस्थानी देश की प्रगति में अहम सहभागी हैं। #RajasthanDiwas पर वंदनीय भूमि को नमन करते हुए यहां के लोगों के कल्याण की प्रार्थना है। pic.twitter.com/dYdlvNEXpI
— Om Birla (@ombirlakota) March 30, 2023
| Tweet![]() |