लोकसभा में राहुल गांधी की कम उपस्थिति को लेकर अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा। ठाकुर ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस सांसद की उपस्थिति सांसदों की औसत उपस्थिति से भी कम है और वे विदेशों में जाकर कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता।
![]() लोकसभा में राहुल गांधी की कम उपस्थिति को लेकर अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल |
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोक सभा में राहुल गांधी की कम उपस्थिति को लेकर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि वे दुनियाभर में यह कहते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाता, जबकि अगर देशभर की औसत उपस्थिति के डेटा को देखा जाए तो सदन में राहुल गांधी की अटेंडेंस उससे भी कम है।
एक ओर सदन चल रहा और वो दुनियाभर में कहते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता जबकि सदन में उनकी उपस्थिति बहुत कम है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2023
उन्होंने वर्तमान में चल रहे सत्र के दौरान राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाया। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी का 'कैम्ब्रिज क्राईज और लंदन लाइज' जारी है और इससे यह पता लगता है कि वो विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, बार-बार देश को बदनाम करते हैं।
उन्होंने राहुल गांधी से तुरंत भारत वापस आकर माफी मांगने की मांग दोहराते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश की संसद, किसानों, जवानों, मजदूरों और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
ठाकुर ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए मंत्री के बगिंग, अध्यादेश फाड़ने, जम्मू कश्मीर के हालात और हाल ही में आए एफएटीएफ की रिपोर्ट और इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर भी गांधी परिवार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
| Tweet![]() |