ईडी की पूछताछ के बाद कविता ने तेलंगाना के सीएम से की मुलाकात

Last Updated 12 Mar 2023 09:01:26 AM IST

दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और तेलंगाना एमएलसी के. कविता दिल्ली से लौटीं और अपने पिता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मुलाकात की।


ईडी की पूछताछ के बाद कविता ने तेलंगाना के सीएम से की मुलाकात

शनिवार मध्यरात्रि 12.10 बजे एक विशेष विमान से तेलंगाना के मंत्रियों के.टी. रामा राव, हरीश राव और श्रीनिवास यादव के साथ हैदराबाद पहुंचीं कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री आवास प्रगति भवन के लिए रवाना हुईं।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि केसीआर को ईडी द्वारा दिल्ली में कविता से की गई पूछताछ के बारे में जानकारी दी गई।

दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर ईडी ने शनिवार को कविता से नौ घंटे तक पूछताछ की थी।

ईडी ने उन्हें 16 मार्च को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी के अनुसार, कविता 'साउथ ग्रुप' का एक हिस्सा है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली आबकारी नीति में खामियों का फायदा उठाने के लिए रिश्वत दी गई।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment