अतीक ने जान की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
Last Updated 02 Mar 2023 09:32:13 AM IST
पूर्व सपा सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और दावा किया कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों के रूप में गलत तरीके से शामिल किया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है।
![]() अतीक ने जान की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार |
अहमद ने अपनी याचिका में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी द्वारा विधानसभा में दिए गए उस कथित बयान का हवाला दिया कि ‘उसे पूरी तरह से मिट्टी में मिला दिया जाएगा’ और दावा किया कि उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान का वास्तविक और प्रत्यक्ष खतरा है।
| Tweet![]() |