बीबीसी को मानने होंगे भारत के नियम-कानून
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को एक बैठक में बीबीसी के कर सर्वेक्षण संबंधी मुद्दे को उठाने पर अपने ब्रिटिश समकक्ष जेम्स क्लेवरली से कहा कि भारत में सक्रिय सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह पालन करना चाहिए।
![]() बीबीसी को मानने होंगे भारत के नियम-कानून |
क्लेवरली एक और दो मार्च को जी-20 विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए भारत में है।
जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं।
भारत सरकार के एक सूत्र ने बताया, ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष बीबीसी कर का मुद्दा उठाया।
उन्हें दृढ़ता से कहा गया कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।
पिछले महीने, आयकर विभाग के अधिकारियों ने नयी दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में सर्वेक्षण किया।
वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के बारे में ब्रिटिश प्रसारक द्वारा जारी एक वृत्तचित्र पर विवाद की पृष्ठभूमि में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई।
| Tweet![]() |