जर्मन चांसलर शोल्ज आज से दो दिवसीय भारत यात्रा पर, पीएम मोदी से करेंगे वार्ता

Last Updated 25 Feb 2023 08:16:44 AM IST

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को समग्र वार्ता करेंगे जिसमें यूक्रेन संघर्ष, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, स्वच्छ ऊर्जा, कारोबार एवं नई प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय संबंधों को गति प्रदान करने के कदमों पर चर्चा की जायेगी।


जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज

शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। 2021 में जर्मनी का चांसलर बनने के बाद यह शोल्ज की पहली भारत यात्रा है। वह ऐसे समय में भारत की यात्रा पर आ रहे हैं जब एक दिन पहले ही यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल पूरा हुआ है।

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था, जर्मन चांसलर शोल्ज और प्रधानमंत्री मोदी के बीच मुलाकात में हम रूस-यूक्रेन युद्ध को एजेंडे में बहुत ऊपर देखते हैं। यह एजेंडे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

मौजूदा अंतरराष्ट्रीय स्थिति को बहुत मुश्किल बताते हुए एकरमैन ने कहा कि जर्मनी इन मुद्दों पर विचार करने में भारत को बहुत प्रभावशाली और मूल्यवान भागीदार मानता है।

मोदी-शोल्ज वार्ता के एजेंडे के बारे में जानकार सूत्रों ने बताया कि संघर्ष के प्रभाव, खास तौर पर खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा इस बातचीत में प्रमुखता से उठने की संभावना है।

इसके अलावा कारोबार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और नयी प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर भी चर्चा हो सकती है। दोनों नेताओं के बीच हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सम्पूर्ण स्थिति के बारे में भी चर्चा हो सकती है जहां पिछले कुछ वर्षो में चीनी आक्रामकता देखी गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment