Video: ठग सुकेश चंद्रशेखर की सेल में छापा, लाखों की जींस और चप्पल बरामद, रोने लगा महाठग

Last Updated 23 Feb 2023 04:21:24 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर के जेल में जब प्रशासन ने छापा मारा तो कई लग्जरी चीजें मिली हैं।


दिल्ली कारागार विभाग ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के सेल पर छापा मारकर एक लाख रुपये से अधिक की चप्पल और दो महंगी जींस बरामद की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत शहर की मंडोली जेल में बंद है। छापेमारी के एक सीसीटीवी वीडियो में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने कथित ठग सुकेश को रोते हुए दिखाया गया है। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

सीआरपीएफ के साथ जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने सुकेश के सेल में छापेमारी की, जहां से 1.5 लाख रुपये की गूची चप्पल और 80,000 रुपये की दो जींस बरामद की गई।



दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर को पूर्व रेलिगेयर प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी जपना को धोखा देने से संबंधित पीएमएलए के तहत एक ताजा मामले में गिरफ्तार करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया था।

सुकेश चंद्रशेखर ने कथित तौर पर जपना से 3.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी और वादा किया था कि वह उस पैसे का इस्तेमाल उसके पति को जेल से छुड़ाने के लिए करेगा। जपना के पति रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) मामले में धन की कथित हेराफेरी के सिलसिले में जेल में है। चंद्रशेखर ने मालविंदर के भाई शिविंदर सिंह की पत्नी के साथ भी कथित तौर पर धोखाधड़ी की थी।

चंद्रशेखर ने शिवेंद्र की पत्नी अदिति और जपना के सामने केंद्रीय कानून मंत्रालय के एक अधिकारी के रूप में प्रस्तुत किया था। चंद्रशेखर उनसे यह करते हुए कई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी कि वह उनके पतियों के लिए जमानत सुरक्षित करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, मालविंदर और शिविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2019 में गिरफ्तार किया था। दोनों भाइयों को कथित रूप से पैसे इधर-उधर करने और 2,397 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment