भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराया राहुल गांधी ने

Last Updated 29 Jan 2023 12:38:33 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा रविवार को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचती हुई श्रीनगर पहुंची। श्रीनगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा लहराया।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फहराया श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा

इस अवसर पर कांग्रेस कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

इसके बाद शाम साढ़े 5:30 बजे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद सोमवार को श्रीनगर में इसका समापन होगा। कांग्रेस ने इस संबंध में रविवार को ट्वीट कर लिखा, एक पदयात्रा.. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए। असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.. जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी। यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है।

गौरतलब है कि बीते 5 महीने से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है।

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस भारी भीड़ जुटने की उम्मीद कर रही है। पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भी भेजा गया है।

इससे पहले 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था। हालांकि सामाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई (एम) की ओर से इस समापन समारोह में कोई नेता शामिल नहीं होगा।

इसके पहले शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं। महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ की थी।

समयलाइव डेस्क/आईएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment