कोहरे के चलते रेलवे ने की 283 ट्रेनें रद्द, 41 ट्रेनों का समय बदला

Last Updated 27 Jan 2023 01:07:27 PM IST

कोहरे के चलते शुक्रवार को भारतीय रेलवे ने 283 ट्रेनें रद्द कर दी और 41 ट्रेनों के समय में बदलाव किया। खराब मौसम और ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने 283 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।


रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। वहीं 41 ट्रेनों को शुक्रवार को रिशैड्यूल भी किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को आंतरिक रूप से कैंसिल भी किया गया है। साथ ही इनमें से कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। वहीं कुछ ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

रेलवे के अनुसार, कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, डॉ अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से चल रही है।

जबकि बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस क्रमश: 3:00 घंटे और 2:00 घंटे की देरी से चल रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment