छेड़खानी का नाटक करने का आरोप लगाने पर स्वाति मालीवाल ने भाजपा को दिया जवाब, कहा- जब तक जिंदा हूं, लड़ती रहूंगी

Last Updated 21 Jan 2023 01:04:09 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए छेड़खानी का नाटक करने का आरोप लगाने वाली भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, वह जब तक जिंदा हैं, तब तक लड़ती रहेंगी।


डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

कई भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को मालीवाल के छेड़छाड़ के दावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि जिस व्यक्ति पर उन्होंने अपराध का आरोप लगाया है, वह आप का सदस्य है और यह घटना एक साजिश थी, जिसका अब पदार्फाश हो गया है।

स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया, मैं उन लोगों को बता दूं, जो सोचते हैं कि वे मेरे बारे में गंदे झूठ बोलकर मुझे डराएंगे। मैंने इस छोटे से जीवन में अपने सिर पर कफन लेकर कई बड़े काम किए हैं। मुझ पर कई बार हमले हुए हैं, पर रुकी नहीं। हर जुल्म के साथ मेरे अंदर की आग और तेज होती गई। मेरी आवाज को कोई दबा नहीं सकता। जब तक जि़ंदा हूं, लड़ती रहूंगी।

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि दिल्ली के लोगों के सामने एक बार फिर आप का 'धोखेबाज' चेहरा सामने आ गया है और वे यह देखकर हैरान हैं कि स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ का आरोपी हरीश चंद्र सूर्यवंशीअसल में संगम विहार में आप का प्रमुख कार्यकर्ता है।

डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन ने दावा किया था कि उन्हें एक कार द्वारा 10-15 मीटर तक घसीटा गया था, जब वह नशे में धुत व्यक्ति को डांट रही थीं, जो उनके पास रुका था और उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए कहा था। मालीवाल ने दावा किया था कि जब वह ड्राइवर साइड के पास गई, तो उसने तेजी से खिड़की खोली और उसका हाथ फंस गया और उसे घसीटा गया।

उनके इस दावे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ''दिल्ली की कानून व्यवस्था का क्या हुआ? गुंडों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि महिला आयोग की अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं हैं, एलजी साहब। एलजी साहब से अनुरोध है कि कुछ दिनों के लिए राजनीति छोड़ दें और कानून व्यवस्था पर ध्यान दें। हम उनका पूरा सहयोग करेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment