कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 15 ट्रेनें लेट

Last Updated 17 Jan 2023 11:37:23 AM IST

उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। मंगलवार को भी शीतलहर और घने कोहरे के कारण 15 ट्रेनें लेट चल रही हैं। कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।


कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 15 ट्रेनें लेट

वहीं, कोहरे का ट्रेन और अन्य यात्रा सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। ऐसे में ट्रेनों की गति कम हो गई है। मगंलवार को भी दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं।

रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए कुछ को रिशैड्यूल किया है। तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। खासकर बिहार-बंगाल और झारखंड से दिल्ली आने वाली ट्रेनें काफी लेट हो रही हैं।

रेलवे के अनुसार हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 8 घंटे लेट है, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 घंटे लेट, रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस 3:30 लेट, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 1:30 घंटे लेट रहीं।

वहीं सपुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, डॉ अम्बेदकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एसएफ एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लेट हैं।



गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मंगलवार को भी घना कोहरा छाया है। इन राज्यों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में तीन दिन तक शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं, राजस्थान के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान -3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment