घने कोहरे के चलते दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में विज़िबिलिटी जीरो, कई ट्रेन और विमान लेट

Last Updated 09 Jan 2023 10:32:19 AM IST

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। शीतलहर और कोहरे के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम है।


राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी शीतलहर का दौर जारी रहा, जबकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण करीब 29 ट्रेनें दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।

आईजीआई पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि करीब 15 विमानों ने देरी से उड़ान भरी और एक के मार्ग को परिवर्तित किया गया।

उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक कोहरे की परत छाई दिखाई दी।

दिल्ली में लगातार पांचवे दिन भी शीतलहर जारी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार को 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा था।



लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.6 डिग्री सेल्सियस, 3.2 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोहरे के चलते दिल्ली पहुंचने वाली 29 ट्रेन लेट

कंपकंपाती ठंड के बीच सोमवार को दिल्ली पहुंचने वाली 29 ट्रेन लेट है। देश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को भी कोहरा छाया है। रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए कुछ को रिशेड्यूल किया है। तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को रविवार को रद्द किया गया है। इसके अलावा कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से 5 घण्टे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे के अनुसार सोमवार को दरभंगा दिल्ली एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया महाबोधी एक्सप्रेस, जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोदवाना एक्सप्रेस 4:30 घण्टे देरी से चल रही हैं ' कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल और बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे लेट हैं।

वहीं रेवा दिल्ली एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और जा यनगर- अमृतसर स्पेशल ट्रेन करीब 3:50 घंटे लेट चल रही है।

आईएएनएस/ भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment