पीएफआई मुस्लिम युवाओं को बना रहा था कट्टरपंथी, 11 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

Last Updated 31 Dec 2022 10:48:59 AM IST

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तेलंगाना में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए आतंकी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और युवाओं की भर्ती में शामिल होने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।


पीएफआई मुस्लिम युवाओं को बना रहा था कट्टरपंथी

संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र बृहस्पतिवार को हैदराबाद में एनआईए की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इन आरोपियों में 10 तेलंगाना से और एक आंध्र प्रदेश से है।

अधिकारी ने कहा कि तेलंगाना के अब्दुल खादर, अब्दुल अहद, अब्दुल सलीम, शेख शादुल्ला, फिरोज खान, मोहम्मद उस्मान, सैयद याहिया समीर, शेख इमरान उर्फ इमरान कुरैशी, मोहम्मद अब्दुल मुबीन और मोहम्मद इरफान और आंध्र प्रदेश के शेख इलियास अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

यह मामला शुरू में 4 जुलाई को तेलंगाना के निजामाबाद जिले के छह-टाउन पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और बाद में 26 अगस्त को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने कहा, ‘जांच से पता चला है कि आरोपी सीधे-साधे मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे थे और उन्हें भारत सरकार के साथ-साथ अन्य संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ नफरत तथा उकसावे वाले भाषणों के जरिए पीएफआई में भर्ती कर रहे थे।’

एनआईए अधिकारी ने कहा, ‘पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) में भर्ती होने के बाद मुस्लिम युवाओं को योग कक्षाओं और शारीरिक शिक्षा की आड़ में पीएफआई द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में भेजा जाता था।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘शुरुआती पाठ्यक्रम में उन्हें चीजों (चाकू, दरांती और लोहे की छड़) के उपयोग में प्रशिक्षित किया जाता था, ताकि किसी व्यक्ति को गले, पेट और सिर जैसे शरीर के नाजुक अंगों पर हमला करके उसे मारा जा सके तथा आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया जा सके।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment