पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन

Last Updated 25 Dec 2022 09:30:06 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों की मेजबानी करेगी।


पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन

इस दौरान राज्य भर में कवि सम्मेलन, नाटक और वाद-विवाद आयोजित किए जाएंगे। राज्य के हर घर में नल का जल कनेक्शन देने के लिए 25-31 दिसंबर तक एक सप्ताह का अभियान भी चलाया जाएगा।

दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर की।

इस दौरान वाजपेयी के जीवन पर एक लघु नाटक का भी मंचन किया जाएगा। संस्कृति विभाग ने आगरा के बटेश्वर में अटल गीत गंगा कार्यक्रम का आयोजन किया है, जहां कलाकार वाजपेयी द्वारा लिखी गई कविताओं का पाठ करेंगे।

बलरामपुर में एक अन्य कार्यक्रम में मुकुल महान, शिव कुमार व्यास, शशि श्रेया, योगी योगेश शुक्ला और श्रेयस त्रिपाठी वाजपेयी के काव्य का पाठ करेंगे।

लखनऊ में लोकभवन में भी विशेष आयोजन किया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यहां वाजपेयी के भाषणों का प्रसारण होगा। हरिहरन और जगजीत सिंह की आवाज में वाजपेयी की कविताओं की विशेष प्रस्तुति होगी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment