कोविड की स्थिति पर समीक्षा के लिए पीएम करेंगे उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

Last Updated 22 Dec 2022 11:09:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चीन और अन्य देशों में कोविड के उछाल के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की थी। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की और बाद में लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीका लगवाने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा।

मांडविया ने एक ट्वीट में कहा था, “कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”

रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड के पांच मामले सामने आए, जबकि एक मौत दर्ज की गई। दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी दर 0.19 प्रतिशत है और सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27 है।

राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,73,46,397 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

पिछले कुछ दिनों से चीन सहित कई अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

आईएएनएस/भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment