समलैंगिक विवाह पर सिर्फ दो जज फैसला नहीं कर सकते

Last Updated 20 Dec 2022 07:08:22 AM IST

समलैंगिक विवाह पर आपत्ति जताते हुए भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह समाज के नाजुक ताने-बाने को चकनाचूर कर देगा।


भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

सुशील मोदी ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर जोर दिया और कहा कि ऐसे सामाजिक मामलों पर दो जज बैठकर फैसला नहीं कर सकते।

संसद और समाज में बहस होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लिबरल्स पश्चिम कल्चर को फॉलो कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है और इस पर केंद्र से जवाब मांगा है।

शीर्ष अदालत ने बुधवार को समलैंगिक जोड़े द्वारा भारत में अपनी शादी को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया।

चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने याचिका पर नोटिस जारी किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment