भारत-पाक सीमा पर ढाई किलो से ज्यादा हेरोइन और हथियार बरामद

Last Updated 09 Dec 2022 12:33:43 PM IST

सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के ड्रग्स और हथियार भेजने के नापाक इरादों को एक बार फिर विफल कर दिया है।


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा से ढाई किलो से भी ज्यादा हेरोइन और हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से तस्करों ने सीमा पर अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार को उनके जवानों ने फिरोजपुर के डी टी मल गांव में सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के पास दो किलो 616 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैग्जीन और छह कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पर बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग करते हुए आईबी ट्रैक पर कुछ संदिग्ध पैरों के निशान देखे।

बीएसएफ ने बताया कि इसके बाद पूरे क्षेत्र की तलाशी के दौरान जवानों को दो नीले रंग के संदिग्ध पैकेट मिले। पैकेट खोलने पर बीएसएफ के जवानों को हेरोइन के आठ पैकेट मिले, जिनका कुल वजन लगभग 2.616 किलोग्राम है। वही एक पिस्तौल, एक मैगजीन और छह कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों घने कोहरे की वजह से सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अक्सर इस दौरान ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले सामने आते हैं। मगर उच्च तकनीक और लगातार गश्त के चलते बीएसएफ काफी हद तक उनके मंसूबों पर पानी फेरती आ रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment