कांग्रेस ने मतदान से पहले चुनाव सर्वेक्षण दिखाने को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की

Last Updated 01 Dec 2022 08:15:44 AM IST

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पहले चरण के मतदान से ठीक पहले गुजरात विधानसभा चुनाव पर प्रायोजित सर्वेक्षण के कथित प्रसारण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।


कांग्रेस ने मतदान से पहले चुनाव सर्वेक्षण दिखाने को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की

कांग्रेस ने दावा किया कि यह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है। पार्टी में एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत की है।

कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेक तन्खा, सांसद राजीव शुक्ला और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शामिल थीं। सभी ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले कुछ समाचार चैनलों द्वारा सर्वेक्षण दिखाए जा रहे हैं, उसपर कार्रवाई की जाए।

विवेक तन्खा ने आयोग से मिलकर बातचीत में कहा कि कुछ चैनल इस तरह से आंकड़े दिखा रहे हैं कि जैसे नतीजे पहले से आ चुके हैं। इससे चुनाव प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में चुनाव आयोग को बताया है और आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह इसको लेकर गंभीर हैं और उचित कदम उठाए जाएंगे।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस तरह से मीडिया के कुछ चैनल क्षेत्रवार आंकड़े दिखा रहे हैं, वह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment