जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन से गिराई गई आईईडी, पांच लाख रू की नकदी

Last Updated 24 Nov 2022 10:40:10 AM IST

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह ड्रोन के जरिये सीमा पार से गिराई गई आईईडी, हथियारों और नकदी की एक खेप बरामद की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने संवाददाताओं को बताया कि स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार सुबह 6.15 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर रामगढ़ और विजयपुर के बीच एक संदिग्ध पैकेट देखा और पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।

महाजन ने कहा कि संदिग्ध पैकेट में स्टील के तले वाला लकड़ी का एक बॉक्स था, जिसमें से बम निरोधक दस्ते ने डेटोनेटर सहित दो आईईडी, दो चीनी पिस्तौलें, 60 राउंड के साथ चार मैगजीन और पांच लाख रुपये की नकदी बरामद की। यह नकदी 500 रुपये के नोटों में थी।

महाजन ने कहा, “यह सीमा पार से ड्रोन के जरिये सामान गिराए जाने का मामला है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “खेप का इस्तेमाल किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था, लेकिन पुलिस ने इसकी कोशिश नाकाम कर दी।”

महाजन ने बताया कि खेप की जानकारी देने वाले स्थानीय लोगों और इस पर कार्रवाई करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम दिया जाएगा।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment