राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने पर भड़की कांग्रेस, कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य

Last Updated 11 Nov 2022 03:25:53 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने का आदेश जारी होने पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि उसे सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर नहीं है।


जयराम रमेश (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रही नलिनी श्रीहरन और आरपी रविचंद्रन को समय से पहले रिहा किये जाने का उच्चतम न्यायालय का फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य और गलत है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि देश की शीर्ष अदालत ने भारत की भावना के अनुरूप कदम नहीं उठाया।

उन्होंने एक बयान में कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को (समय-पूर्व) रिहा करने का उच्चतम न्यायालय का फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य और त्रुटिपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट रूप से इसकी आलोचना करती है और इसे अरक्षणीय पाती है।"

रमेश ने यह भी कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय ने इस मुद्दे पर भारत की भावना के अनुरूप कदम नहीं उठाया।"

शीर्ष अदालत ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रही नलिनी श्रीहरन और आर. पी. रविचंद्रन को समय से पहले रिहा करने का शुक्रवार को आदेश दिया।

दोनों ने समय-पूर्व रिहाई की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment