नेपाल में शक्तिशाली भूकंप, 6 की मौत, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भी तेज झटके, घबराए लोग घर से निकले बाहर

Last Updated 09 Nov 2022 06:21:07 AM IST

पश्चिमी नेपाल में दोती जिले में लगातार दो बार आए भूकंप में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी है। कांतिपुर के अनुसार, डोती जिले के स्थानीय लोगों ने बुधवार दोपहर 2:12 बजे जिले में आए तेज भूकंप से 3 लोगों के शव निकाले हैं।


नेपाल में शक्तिशाली भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, पश्चिमी नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दोती जिला था। इसी जिले में मंगलवार रात 9:56 बजे 4.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया।

भूकंप के कारण दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन दोपहर 2:12 बजे आए भूकंप के बाद से विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहले ही खोज और बचाव प्रयासों में पहुंच चुकी हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि, भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग 10 किमी थी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया, "भूकंप का परिमाण : 6.3, 9 नवंबर, 2022, 01:57:24, अक्षांश (लैट्यिूड) : 29.24 और देशांतर (लौंगिट्यूड) : 81.06, गहराई : 10 किमी, स्थान : नेपाल।"

भूकंप करीब करीब 10 सेकेंड लंबा था और जोरदार झटके अनुभव महसूस किये गये। भूकंप रात को 1:57 बजे यह आया। नेपाल में था भूकंप का केन्द्र।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप 9 नवंबर रात करीब 1.57 बजे आया। जिसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। एपिसेंटर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की तरफ नेपाल के मणिपुर में रहा।

उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में भी तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूपी राजधानी लखनऊ में भी लोगों को नींद में ही झटके महसूस हुए तो उठकर बैठ गए।

देर रात भूकंप के झटकों से दिल्‍ली-एनसीआर में दहशत फैल गई। राजधानी से लेकर नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद और अन्‍य इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई है, जिसका केंद्र नेपाल में धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे थे। इस भूकंप का असर चीन तक दिखा है।

दिल्ली-एनसीआर और यूपी के पूर्वी हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोग डर गए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने घरों में पंखों और अन्य चीजों के तेजी से हिलने का वीडियो ट्वीट किया है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और लोग घरों से बाहर निकल आए। यही नहीं मणिपुर समेत पूर्वोत्तर भारत के भी कई राज्यों में भूकंप आया।

फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

रात को सर्द मौसम की वजह से बंद पंखे अचानक हिलने लगे। खिड़कियां कड़कड़ाने लगीं। फर्निचर इधर-उधर होने लगा। सोशल मीडिया पर लोग झटकों के अनुभव बता रहे हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में था। अपने ट्वीट में (एनसीएस) ने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।

भूकंप के झटके उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भी महसूस हुए। नेपाल में 8 नवंबर को 9.41 बजे और 8.52 पर भी भूकंप आया था। हालांकि उनकी तीव्रता 5 से कम थी।

कैसे आता है भूकंप

भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

भूकंप की तीव्रता केसे मापी जाती है

भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र (एपिसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है। सैकड़ों किलोमीटर तक फैली इस लहर से कंपन होता है। धरती में दरारें तक पड़ जाती हैं। भूकंप का केंद्र कम गहराई पर हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है, जिससे बड़ी तबाही होती है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली/काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment