जनसंख्या असंतुलन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए तीन दिवसीय RSS की बैठक शुरू

Last Updated 16 Oct 2022 08:44:44 AM IST

अखिल भारतीय कार्यकर्ता मंडल बैठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को प्रयागराज में वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी।


संघ प्रमुख मोहन भागवत (File photo)

संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के कई शीर्ष पदाधिकारी, संघ के नेता, कार्यकर्ता और हर प्रांत के प्रचारक बैठक में भाग लेंगे।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने संवाददाताओं से कहा, "जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाना है, उनमें जनसंख्या असंतुलन और जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, बढ़ते शहरीकरण के कारण परिवार इकाई के लिए चुनौतियां और व्यक्तिवाद को बढ़ावा देने वाले पश्चिमी प्रभावों का प्रसार, सामाजिक सद्भाव के लिए कदम शामिल हैं।"

भागवत के नेतृत्व में संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के अलावा संगठन के सभी 45 प्रांतों के पदाधिकारी भी बैठक के दौरान विजय दशमी पर दिए गए अपने भाषण में आरएसएस प्रमुख द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment