अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के दौरान सिखों पर हमलों को देखते हुए 55 सिख काबुल से भारत लौटे

Last Updated 26 Sep 2022 07:00:17 AM IST

अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद और सिखों पर हो चुके हमलों को देखते हुए वहां से सिख समुदाय के लोगों को निकाला जा रहा है।


55 और अफगान सिख काबुल से भारत लौटे

इसी कड़ी में आज 55 और सिख समुदाय के लोग काबुल से विशेष विमान से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। अफगानिस्तान के काबुल में हुए गुरुद्वारे पर हमले और सिखों को निशाना बनाए जाने के बाद, वहां मौजूद अफगान सिखों का भारत आना लगातार जारी है। इसी को लेकर 55 सिखों का एक ग्रुप आज काबुल से दिल्ली पहुंचा है। इसमें 38 बड़े और 17 बच्चे शामिल हैं। काबुल से स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा किया गया था।

दिल्ली पहुंचने और अपने जानने वाले लोगों से मिलने के बाद सभी की आंखें नम हो गई। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य और सिख मिशन दिल्ली के प्रमुख सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि हमने अफगानिस्तान से वापस लौटे सिख समुदाय के लोगों का स्वागत किया है और इन्हें एयरपोर्ट से सीधे तिलक नगर स्तिथ श्री गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे के लिए लेकर जाएंगे। ये भी बताया गया कि इन लोगों के पुनर्वास और अन्य सहयोग का काम भी समिति की तरफ से किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 3 अगस्त को इसी तरह 30 अफगान सिख काबुल से दिल्ली पहुंचे थे। वहीं 14 जुलाई को भी 21 सिखों का एक जत्था अफगानिस्तान की निजी 'काम' एयरलाइन्स से भारत लाया गया था। जानकारी के मुताबिक साल 2020 तक अफगानिस्तान में करीब 700 हिन्दू और सिख थे, लेकिन अगस्त 2021 को तालिबान के कब्जे के बाद से कई लोगों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था। बाकी बचे लोगों को भारत लाया जा रहा है।



तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही वहां सिख समुदाय सहित धार्मिक अल्पसंख्यक लोगों को बड़ी संख्या में हिंसा कर निशाना बनाया गया। यही वजह है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा भारत सरकार के सहयोग से अफगान अल्पसंख्यकों, सिख समुदाय और हिंदुओं को वहां से बाहर निकाला जा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment