सरकार प्रवर्तन निदेशालय के कामकाज में दखल नहीं देती: सीतारमण

Last Updated 23 Sep 2022 09:05:26 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती।


निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

उन्होंने विपक्षी दलों की इस आलोचना को खारिज कर दिया कि केंद्रीय जांच एजेंसी का प्राय: भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वालों के खिलाफ उपयोग किया जाता है।

सीतारमण ने पुणे के समीप एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि ईडी तभी काम करता है जब मनी लांड्रिंग का संदेह हो।

ईडी वित्त मंत्रालय के अधीन आता है।
विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी अपनी जिम्मेदारी जानती है और सरकार उसके कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती।

सीतारमण ने कहा, ‘‘ईडी के काम के तरीके को समझने का प्रयास कीजिए। यह घटना होने पर घटना स्थल पर नहीं पहुंचता। जब मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के उल्लंघन का मामला आता है, तभी इसकी भूमिका शुरू होती है।’’

उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल प्राय: केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिये ईडी समेत जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं।

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment