आप का भाजपा पर तंज, ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में विफल, गोवा में सफल
Last Updated 14 Sep 2022 03:54:48 PM IST
गोवा में कांग्रेस के आठ विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
![]() राघव चड्ढा (फाइल फोटो) |
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में कहा, ऑपरेशन लोटस दिल्ली और पंजाब में विफल रहा, गोवा में सफल रहा... क्योंकि जब आप कांग्रेस को वोट देते हैं, तो आप भविष्य के बीजेपी विधायक का चुनाव करते हैं." कांग्रेस खत्म हो गई है।
Operation Lotus: Fails in Delhi and Punjab, succeeds in Goa.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 14, 2022
Why?
Because...
When you vote for Congress, you elect a future BJP MLA.
Congress is over, resting in pieces.
गोवा की 40 सीटों में से आप के पास दो सीट हैं। दिल्ली और पंजाब में सत्ताधारी पार्टी होने के अलावा ये तीसरा राज्य है जहां आप की मौजूदगी है।
| Tweet![]() |