गलती से बार्डर क्रॉस कर भारत पहुंचे पाकिस्तानी नागरिक को BSF ने लौटाया

Last Updated 19 Aug 2022 10:46:19 AM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर में गलती से भारतीय सीमा में घुस आए एक पाकिस्तानी युवक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया।


.बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है। भारत पाकिस्तान सीमा पर अक्सर तनाव बना रहता है, लेकिन इसके बाद भी भारतीय सैनिक समय-समय पर मानवता की मिसाल पेश करते हैं। ऐसे ही एक मामले में गुरुवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में गलती से भारतीय सीमा में घुस आए एक पाकिस्तानी युवक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक 25 साल का एक युवक भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी लेने पर युवक के पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि वह युवक गलती से सीमा पार कर गया है। इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क साधा और युवक को सही सलामत 18 अगस्त को पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया।

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान बॉर्डर इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बरत रहे हैं, कई इलाकों में स्पेशल अलर्ट ऑपरेशन भी चलाया गया। इसी बीच जवानों ने पाकिस्तानी युवक को वापस भेजकर मानवता की मिसाल पेश की है।.

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment