लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गोवा प्रभारी का बड़ा दावा, कहा- 400 सीटें पार करेगी बीजेपी

Last Updated 19 Aug 2022 09:57:29 AM IST

भाजपा के गोवा डेस्क प्रभारी सी टी रवि ने गुरुवार को कहा कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटों को पार कर जाएगी क्योंकि सरकार ने अच्छा प्रदर्शन किया है।


भाजपा

गोवा में भाजपा की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बोलते हुए रवि ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पंचायत परिणाम घोषित होने के बाद दावा किया कि उन्होंने 186 में से 150 से अधिक पंचायतों में जीत हासिल कर पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है।

रवि ने कहा,ोाहमें लोगों का समर्थन मिला क्योंकि हमारी सरकार ने काम किया है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और पंचायत चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। मैं उन सभी को बधाई देता हूं।"

उन्होंने कहा, "गोवा में ही नहीं, हम हर जगह जीतेंगे। पिछली बार हमने 303 सीटें जीती थीं, इस बार हम 400 सीटों को पार करेंगे।"

"हम 400 सीटों को पार करेंगे क्योंकि हमारे पास नीति (नीति), नेता (नेता) और नियत (इरादा) है। हम वंशवाद (राजनीति) से नहीं जुड़े हैं, हम विकास से जुड़े हैं। इसलिए भाजपा फिर से जीतेगी और सत्ता में आएगी।"

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment