आजादी के जश्न खलल ना डाले कोरोना, लाल किले पर हुआ कोविड प्रोटोकॉल का पालन

Last Updated 15 Aug 2022 08:52:07 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि वहां उपस्थित लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।


स्वतंत्रता दिवस

अधिकारियों के मुताबिक, प्रवेश द्वार पर सभी लोगों के शरीर का तापमान जांचा गया और सीटों के बीच दो फीट की दूरी रखी गई है। उन्होंने बताया कि लाल किले पर लोगों को मास्क और सैनेटाइजर भी मुहैया कराया गया।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,162 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर 12.64 फीसदी रही थी। शहर के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की जान गई।

पिछले 12 दिनों से दिल्ली में कोविड-19 के रोजाना दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,84,595 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,381 पर पहुंच गया है।
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment