युवा संवाद इंडिया2047 का आयोजन आज, धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर जनता को बताएंगे पीएम मोदी की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में भारत अपनी आजादी और अपनी जनता एवं उनकी उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
![]() धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर |
आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत आइकॉनिक वीक का आयोजन किया जा रहा। इसे युवा मामले और खेल मंत्रालय को आवंटित किया गया है। इसी के अंतर्गत दिल्ली में युवा संवाद इंडिया2047 आयोजित किया जा रहा है। युवा संवाद में वह नौजवान भी शामिल रहेंगे जिन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विभिन्न देशों में भेजा गया था।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 12 अगस्त को आकाशवाणी रंग भवन, नई दिल्ली में युवा संवाद इंडिया2047 को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं और युवा प्रतिनिधि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के मुताबिक ऐसे युवा जिन्हे अंतर्राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधिमंडलों के एक हिस्से के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विभिन्न देशों में भेजा गया है वह भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। मंत्रालय के मुताबिक इन सभी छात्रों सहित लगभग 400 युवा इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस आयोजन से इसमें भाग लेने वाले युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, इस आयोजन से इन युवाओं को एक-दूसरे से जुड़ने और अपने विचार साझा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा।
प्रेरक वक्ता व यूथ आइकॉन भी युवा संवाद के समारोह में शामिल होंगे और रिसर्जेंट इंडिया के लिए युवाओं के साथ अपने विजन को साझा करेंगे जो युवाओं के मनोबल को काफी हद तक बढ़ाएगा और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए स्वेच्छा से अपनी सेवाएं देने के कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा।
| Tweet![]() |