फिर कोरोना संक्रमित हुई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, भाई राहुल की तबियत भी खराब

Last Updated 10 Aug 2022 12:50:59 PM IST

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि वह दो महीने में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।


प्रियंका गांधी

ट्विटर पर प्रियंका गांधी ने कहा: 'एक बार फिर से आज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। घर पर ही आइसोलेशन में हूं और पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं।

मंगलवार शाम को, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी।

खड़गे ने ट्वीट किया, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं उन लोगों से सावधानी बरनते का अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए थे।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,047 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है, जबकि 54 लोगों की मौत की सूचना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment