CUET UG : एनटीए का दावा परीक्षा में नहीं होगी परेशानी, 63 हजार छात्रों का भविष्य आज दांव पर

Last Updated 07 Aug 2022 11:46:18 AM IST

रविवार को भारत भर में कुल 63 हजार से अधिक छात्र सीयूईटी-यूजी की परीक्षा दे रहे हैं।


सीयूईटी 2022

शुक्रवार को परीक्षा के पहले और दूसरे दिन हजारों छात्रों को तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार के मुताबिक, रविवार सुबह के सत्र की देश भर के सभी परीक्षा केंद्रों में अच्छी शुरूआत हुई है। एनटीए ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं कि परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जाए। इसके लिए एनटीए ने एक विशेष शिकायत निवारण ई-मेल आईडी भी बनाई है।

जगदीश कुमार ने कहा, छात्र विषय संयोजन, माध्यम, प्रश्न पत्र, आदि के संबंध में शिकायतें अपनी आवेदन संख्या का उल्लेख करते हुए ईमेल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट के संपर्क में रहें।

इससे पहले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस, यानी सीयूईटी की परीक्षाएं निर्बाध रूप से कराने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी, और एनटीए के शीर्ष अधिकारियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ देश भर के परीक्षा केंद्रों की समीक्षा की।

जगदीश कुमार ने कहा, सीयूईटी परीक्षा की सुचारू प्रक्रिया के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है। हमारा मानना है कि अब छात्रों को सीयूईटी परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 7 अगस्त को सीयूईटी (यूजी) के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। रविवार को हो रही परीक्षाओं के लिए पूरे भारत में 276 परीक्षा केंद्रों में कुल 63,404 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।

कुमार ने कहा कि 6 अगस्त (शनिवार) को, भारत भर के 347 परीक्षा केंद्रों में, सुबह और दोपहर दोनों पालियों में, सीयूईटी परीक्षा के लिए पंजीकृत 96074 उम्मीदवारों ने निर्बाध परीक्षा दी।

सीयूईटी, एनटीए और यूजीसी के कुछ केंद्रों में छात्रों को हो रही असुविधा का संज्ञान लेते हुए समीक्षा की गई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक यह पाया गया कि कुछ केंद्र निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने में विफल रहे। अनुपालन न करने, तोड़फोड़ और अज्ञानता की किसी भी घटना को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और भविष्य में परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उन केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी (यूजी) का दूसरा स्लॉट 4 अगस्त से शुरू हो चुका है। शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सीयूईटी (यूजी) परीक्षा को लेकर कुछ बड़े फैसले लेने पड़े थे। इन निर्णयों के अनुसार 5 अगस्त 2022 को पहली पाली के लिए निर्धारित परीक्षा 20 परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दी गई थी। वहीं दूसरी पाली में 5 अगस्त 2022 को होने वाली परीक्षा को देश के विभिन्न राज्यों के 30 केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया। दरअसल न केवल शुक्रवार को बल्कि गुरुवार को भी विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 17 विभिन्न राज्यों के कई परीक्षा केंद्रों के लिए 4 अगस्त 2022 को होने वाली सीयूईटी (यूजी) परीक्षा को 12 अगस्त 2022 तक स्थगित कर दिया गया। यूजीसी अध्यक्ष के मुताबिक अब कोई तकनीकी दिक्कत नहीं होगी और देश के कोने-कोने में परीक्षा प्रक्रिया सुचारू होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment