कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली हाई अलर्ट पर, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद

Last Updated 05 Aug 2022 12:00:02 PM IST

कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बेरोजगारी और जीएसटी पर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस का दिल्ली में सबसे जोरदार प्रदर्शन होने के आसार को देखते हुए पीएम आवास पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।


कांग्रेस ने संसद, रायसीना और पीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी। शुक्रवार को एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी कांग्रेस ने यही बात दोहराई है जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर दिया गया है।

कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। विजय चौक पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। राहुल गांधी अपने सांसदों के साथ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने वाले हैं। दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को छोड़कर पूरे नई दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है और विजय चौक के आसपास पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जाने वाले रास्तों पर बेरिकेड लगाए गए हैं, ताकि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी यहां पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर दिया गया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस पहले से ही सजग है और इस तरफ किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता को आने की इजाजत नहीं मिलेगी, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री आवास के सभी गेट पर तैनात है कि अगर कोई प्रदर्शनकारी यहां पर आता है और प्रदर्शन करने की कोशिश करता है तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए।

कांग्रेस के सांसद संसद भवन से होते हुए रायसीना हिल्स राष्ट्रपति भवन तक अपना प्रदर्शन करेंगे, वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से प्रधानमंत्री आवास की तरफ अपना धरना प्रदर्शन करने के लिए मार्च करेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment