जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा में बिहारी मजदूरों पर फेंका ग्रेनेड, एक की मौत
Last Updated 04 Aug 2022 11:29:04 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार रात आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में बिहार के एक मजदूर और उसी राज्य के दो अन्य लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() (फाइल फोटो) |
हमला पुलवामा के गडूरा इलाके में हुआ।
"मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद जालू के पुत्र मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। घायलों की पहचान मोहम्मद अजीज के पुत्र मोहम्मद आरिफ और बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ के पुत्र मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है। दोनों की हालत स्थिर है।"
इस बीच इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
| Tweet![]() |