Monsoon Session: संसद में ED की कार्रवाई पर कांग्रेस सांसदों का हंगामा, दोनों सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित
संसद के मानसून सत्र में गुरूवार को केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील किए जाने, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्षी ने सदन में हंगामा किया।
![]() संसद में हंगामा, सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित |
कांग्रेस ने गुरूवार को राज्यसभा में विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तथा अपने शीर्ष नेताओं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती का मामला उठाया।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन मुद्दों को उठाते हुए केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे समय में जब संसद की कार्यवाही चल रही है, ईडी ने उन्हें भी समन किया है।
इसे लेकर राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और दोनों ने इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए।
विपक्ष के आरोपों को ‘‘बेबुनियाद’’ करार देते हुए सदन के नेता पीयूष गोयल ने दावा किया कि भाजपा की सरकार कभी भी केंद्रीय एजेंसियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है।
इस मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने उच्च सदन में जोरदार हंगामा किया। हंगामे के कारण शून्य काल बाधित हुआ और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा आरंभ होने पर भी हंगामा जारी रहा और पीठासीन उपाध्यक्ष विजय साई रेड्डी ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल पूरा कराया।
रेड्डी ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से बार-बार अनुरोध किया कि वे हंगामा नहीं करें और अपने-अपने स्थान पर लौट जाएं तो वह विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने का अवसर देंगे।
थोड़ी देर बाद करीब 11 बजकर 10 बजे हंगामा कर रहे सदस्य जब अपने-अपने स्थानों पर लौटे तो खड़गे ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘सदन की बैठक हो रही है। मैं भी इस सदन का एक सदस्य हूं और विपक्ष का नेता भी हूं। लेकिन मुझे इस समन ईडी का समन आता है कि जल्दी आइए।’’
खड़गे ने कहा कि उन्हें दोपहर साढ़े बारह बजे ईडी ने बुलाया है इसलिए कानून का पालन करने के लिए वहां ईडी कार्यालय जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘... जब सदन चल रहा है, उस समय ईडी द्वारा मुझे बुलाना, क्या यह उचित है? ’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने समन भेजे जाने पर कहा, लोकतंत्र के इतिहास में यह कभी नहीं हुआ जब विपक्ष के नेताओं को संसद के सत्र के दौरान एजेंसी द्वारा बयान देने के लिए बुलाया गया हो। यदि खड़गे जी को बुलाना था तो सुबह 11 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद बुला लेते। क्यूंकि जब हैराल्ड दफ्तर पर ईडी गई तब खड़गे जी देर रात तक मौजूद रहे। आखिर मोदी जी इतने डरे हुए क्यों हैं? महंगाई बढ़ी हुई है, हम अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे आप लोगों की लड़ाई लड़ रहे। सभी सांसद कल राष्ट्रपति जी से मुलाकात करेंगे और कहेंगे कि वित्त मंत्री को हालात की जानकारी नहीं है।
उनके अलावा कांग्रेस के अन्य सांसदों ने भी इसे इतिहास में पहली बार ऐसा होने की बात कही। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, महंगाई को लेकर हम आवाज उठा रहे हैं और हमें रोका जा रहा है। हमारे नेता को बीच सदन में ईडी ने बुला लिया, जबकि संसद में उनको चर्चा करनी थी। यह इतिहास में कभी नहीं हुआ। सरकार चाहे जितना हमें डराने का प्रयास कर ले लेकिन कांग्रेस डट कर खड़ी रहेगी।
इसके बाद, कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्यों ने हंगामा आरंभ कर दिया।
गोयल ने कहा, ‘‘शायद इनके (कांग्रेस) जमाने में, जब इनकी सरकार थी तब ये लोग हस्तक्षेप करते होंगे... विपक्ष के नेता ने जो बात कही है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। अगर किसी ने कोई गलत काम किया है तो कानून अपना काम करता है।’’
गोयल ने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष और उसके नेता जमानत पर हैं और कानून अपना काम कर रहा है तो उन्हें नियमों व कानूनों का पालन करना चाहिए ना कि भागना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी सरकार कानूनी कामकाज में हस्तक्षेप करती होगी लेकिन हमारी सरकार ने कभी दखलअंदाजी नहीं की है।’’ उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने का आग्रह किया लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा।
हंगामे के बीच ही रेड्डी ने प्रश्नकाल पूरा कराया और फिर भोजनावकाश के लिए सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
दरअसल 5 अगस्त को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। तय कार्यक्रम के तहत सभी सांसद चलो राष्ट्रपति भवन का नारा देंगे। वहीं कांग्रेस के बाकी महासचिव, प्रभारी और कार्यकतार्ओं का जत्था पीएम हाउस का घेराव करने निकलेगा।
लोक सभा में कांग्रेस सांसदों का हंगामा
जांच एजेंसी ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को लोक सभा में जमकर हंगामा किया। इस हंगामे की वजह से प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही को पहले 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया और 2 बजे भी सदन में हंगामा जारी रहने पर सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। गुरुवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस सांसद लगातार ईडी के दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। विपक्ष की तरफ से डीएमके और एनसीपी सांसदों ने भी कांग्रेस का साथ दिया।
लोक सभा स्पीकर के लगातार सदन को चलने देने के आग्रह के बावजूद कांग्रेस सांसदों की नारेबाजी जारी रही। यहां तक कि कुछ दिन पहले किए गए वादे के विपरीत कांग्रेस सांसद एक बार फिर से सदन में तख्तियां लहराते नजर आए। जैसे ही कांग्रेस सांसदों ने सदन में तख्तियां लहराना शुरू किया वैसे ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
2 बजे लोक सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही फिर से कांग्रेस सांसद ईडी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी लगातार हंगामा कर रहे सांसदों से सदन चलने देने की अपील करते रहे लेकिन हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच ही उन्होंने जरूरी कागज सदन के पटल पर रखवा कर सदन की कार्यवाही को दिन भर तक के लिए स्थगित कर दिया।
| Tweet![]() |