देश में कोविड-19 के 15,528 नए मामले सामने आये, 25 लोगों की मौत
Last Updated 19 Jul 2022 11:46:39 AM IST
भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन सोमवार को दर्ज गुए 16,935 से कम है।
![]() |
इसकी सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी। इसी अवधि में, देश में महामारी से 25 लोगों की जान गई, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,25,785 हो गया है। वहीं 16,113 मरीज ठीक भी हुए हैं।
देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,13,623 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है।
इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.32 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.57 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 4,68,350 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.01 करोड़ से अधिक हो गई।
| Tweet![]() |