नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड रविवार को भाजपा मुख्यालय जाकर नड्डा से करेंगे मुलाकात

Last Updated 17 Jul 2022 10:13:16 AM IST

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।


नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'

यह बैठक 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर शुरू की गई भगवा पार्टी की 'भाजपा को जानो' पहल का हिस्सा है।

प्रचंड इस समय भाजपा प्रमुख नड्डा के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर हैं। दोनों नेताओं के बीच बैठक के दौरान पार्टी से पार्टी की बातचीत को बढ़ाने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

नड्डा और प्रचंड के बीच हुई बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और भाजपा विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथवाले मौजूद रहेंगे।

शनिवार को प्रचंड ने जयशंकर से मुलाकात की। प्रचंड के साथ बैठक के बाद एक ट्वीट में जयशंकर ने कहा, "भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निमंत्रण पर भारत यात्रा पर प्रचंड का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई। आर्थिक सहयोग पर ध्यान देने के साथ हमारे पड़ोसी संबंधों को मजबूत करने पर एक उपयोगी चर्चा।"

जयशंकर ने कहा, "हमारी नेबरहुड फस्र्ट की नीति को दर्शाते हुए भारत प्रगति और समृद्धि की तलाश में नेपाल का एक ²ढ़ भागीदार बना रहेगा।"

यह बैठक भाजपा के आउटरीच कार्यक्रम भाजपा को जानो के क्रम में है, जिसके माध्यम से भाजपा प्रमुख विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से संवाद कर रहे हैं।



इस कार्यक्रम के तहत नड्डा अब तक नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन और 47 देशों के दूतों से भी बातचीत कर चुके हैं।

पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नड्डा ने विशेष रूप से विदेशी दर्शकों को संबोधित करने के लिए एक नई पहल 'भाजपा को जानो' शुरू की। इस पहल के तहत, बातचीत के दौरान नड्डा ने राष्ट्रीय विकास में भाजपा और उसकी सरकारों के इतिहास, संघर्षो, सफलताओं, विचारधारा और योगदान के बारे में विस्तार से बताया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment