BRICS Summit: 14वां ब्रिक्स सम्मेलन आज, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के न्योते पर वर्चुअली हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

Last Updated 23 Jun 2022 01:13:54 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी आज ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल हो रहा है और भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 5:00 बजे होगा ।


आज 14वें ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण 5:45 पर होगा।

चीन की मेजबानी में हो रहे ब्रिक्स के वर्चुअल सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा रूसी राष्ट्रपति पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रमफोसा हिस्सा लेंगे।

14वें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान आतंकवाद, व्यापार, स्वास्थ्य, पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

गौरतलब है कि ब्रिक्स सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बरकरार है साथी यूक्रेन और रूस के बीच जंग भी जारी है। ऐसे में यूक्रेन के मसले पर भी इस सम्मेलन के दौरान बातचीत की उम्मीद है।

इसके अलावा दुनिया के बदलती राजनीतिक समीकरण को लेकर भी एक उच्चस्तरीय बातचीत सम्मेलन के दौरान होगी।

बीजेंद्र सिंह/सहारा समय
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment