Jammu and Kashmir: शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के 2 आतंकी ढेर; बैंक मैनेजर की हत्या में थे शामिल
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
![]() कश्मीर मुठभेड़ में बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल आतंकी ढेर (प्रतिकात्मक फोटो) |
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल के शोपियां जिले के कांजिउलर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू करने के बाद बल और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार ने ट्वीट किया, "मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, वह हाल ही में कुलगाम जिले में 2/6/22 को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था।"
हमने उसके परिवार वालों को बुलाया उन्होंने उसकी पुष्टि की वही उनका बेटा है। परिवार वालों ने बताया कि पिछले 2 महीने से वे रातभर ऑनलाइन चैटिंग करता था। अटैक करने के बाद से ये गायब था। हम इसे ट्रैक कर रहे थे। इसी कड़ी में ये कार्रवाई हुई है: IGP कश्मीर विजय कुमार, श्रीनगर pic.twitter.com/jWXd9KpM00
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2022
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं जिनमें कई आतंकियों और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है।
अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।
मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के बेमिना में सोमवार रात सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
| Tweet![]() |