Jammu and Kashmir: शोपियां में मुठभेड़, लश्कर के 2 आतंकी ढेर; बैंक मैनेजर की हत्या में थे शामिल

Last Updated 15 Jun 2022 11:04:43 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


कश्मीर मुठभेड़ में बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल आतंकी ढेर (प्रतिकात्मक फोटो)

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल के शोपियां जिले के कांजिउलर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू करने के बाद बल और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार ने ट्वीट किया, "मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, वह हाल ही में कुलगाम जिले में 2/6/22 को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था।"



कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं जिनमें कई आतंकियों और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है।

अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।

मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के बेमिना में सोमवार रात सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment